Saturday, 19 October 2013

Jai Shri Krishna

जय श्री कृष्णा
पलकें झुकें और नमन हो जाए :!!मस्तक झुके, और
वंदन हो जाए :!!
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ कि, तुझे याद करूँ और
तेरा दर्शन हो जाए !!

गोपाल सहारा तेरा है.
नंदलाल सहारा तेरा है..
तू मेरा है मैं तेरा हूँ.
मेरा और सहारा कोई नहीं..
तू माखन चुराने वाला है.
तू चित को चुराने वाला है..
तू गौयें चराने वाला है,
तू बंसी बजाने वाला है.
तू रास रचाने वाला है..

मुझे ये तो बता मुरली वाले ,
तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है।
तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है ,
तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है।
मुझे ये तो बता मुरली वाले ,
तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है ॥
आँख वालों ने तुमको है देखा , कान
वालों ने
तुमको सुना है।
तेरा जलवा उसी ने है देखा ,
जिनकी आँखों पे
पर्दा नहीं है ॥
तेरी मुरली ने हमको लुभाया ,
तेरी सूरत ने
हमको सताया।
तेरी सूरत जो मन में बसी है ,
वो दिखाने के
काबिल नहीं है॥
मुझे ये तो बता मुरली वाले ,
तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है.

हे श्याम तेरी मुरली पागल कर जाती है,
मुस्कान तेरी मीठी घायल कर जाती है।
यह सोने की होती तो न जाने क्या होता
यह बाँस की होकर के इतना इतराती है।...

Chamtkaar Teri jyoti ka.
Main to ek diya maati ka.
Jalna bujhna haanth Tumhare.
O mere Shree Krishna.
Main anaath Tum Nath.
Prabhuji..Prabhuji.
Main anaath Tum Nath.
JAY SHRI KRISHNA

Maakhan Khaave,
Shor Machaave
Gopiyon Ke Sang Raas Rachave,
Murli Bajake Mann Harshave Hai
Natkhat Nand Gopal…
Jai Shri Krishna

2 comments: